चुनाव आयोग ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग-राजौरी संसदीय क्षेत्र में लोकसभा मतदान की तिथि सात मई से बदल कर 25 मई कर दी है। इस निर्वाचन क्षेत्र में मतदान अब तीसरे चरण की बजाय छठे चरण में होगा।
चुनाव आयोग ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के विभिन्न राजनीतिक दलों की राय, संचार दिक्कतें और प्राकृतिक बाधा के कारण प्रत्याशियों को प्रचार संपर्क में कठिनाई आने के अनुरोध पर यह निर्णय लिया गया है।