चुनाव आयोग द्वारा बिहार में कराये जा रहे एसआईआर को लेकर झारखंड में भी सियासी बवाल मचा है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने एसआईआर और कथित वोट चोरी मामले के खिलाफ रांची में 15 अगस्त के दिन अभियान चलाने की घोषणा की है। इधर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा है कि राहुल गांधी के पास कोई काम नहीं रह गया है, इसलिए वे इस तरह के हथकंडे अपनाते रहते हैं।
Site Admin | अगस्त 13, 2025 11:07 पूर्वाह्न
चुनाव आयोग द्वारा बिहार में कराये जा रहे एसआईआर को लेकर झारखंड में भी सियासी बवाल मचा
