मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 14, 2024 3:23 अपराह्न

printer

चुनाव आयोग के निर्देश पर कल धनबाद जिला प्रशासन ने विभिन्न जगहों पर जांच के दौरान करीब अठारह लाख रुपये जब्त किए

चुनाव आयोग के निर्देश पर कल धनबाद जिला प्रशासन ने विभिन्न जगहों पर जांच के दौरान करीब अठारह लाख रुपये जब्त किए। धनसार थाने की पुलिस ने वाहन जांच के दौरान हावड़ा मोटर के पासएक कार से साढ़े नौ लाख रुपये पकड़े। दूसरे मामले में बैंक मोड़-झरिया सड़क पर चेकिंग के दौरान एक वाहन से करीब दो लाख रूपये जब्त किए गए। इधर गोमो के हरिहरपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने गोमो स्टेशन चौक के पास वाहनों की जांच के दौरान दो बाइक की डिक्की से करीब साढ़े तीन लाख रूपये जब्त किए। वहीं झरिया बस स्टैंड के पास भी पुलिस ने अभियान चलाकर दो लोगों के पास से 2 लाख 80 हजार 740 रुपये पकड़े। सभी मामलों की जानकारी एफएसटी को दी गई है।