मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 16, 2025 11:18 पूर्वाह्न

printer

चुनाव आयुक्त डॉ. विवेक जोशी आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए बिहार के चार दिवसीय दौरे पर

चुनाव आयुक्त डॉ. विवेक जोशी आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए बिहार के चार दिवसीय दौरे पर हैं। डॉ. जोशी कल शाम पटना पहुंचे। अपने दौरे के दौरान वे मतदाताओं की सुविधाओं और सुख-सुविधाओं के साथ-साथ चुनाव के लिए किए गए सुरक्षा उपायों का भी जायजा लेंगे। वे ईवीएम की प्रथम-स्तरीय जांच प्रक्रिया और बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ), बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) और मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण की भी समीक्षा करेंगे।