मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मार्च 17, 2024 6:25 अपराह्न

printer

चुनाव आचार संहिता को देखते हुए टिहरी के जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने सरकारी और सार्वजनिक परिसम्पतियों से प्रचार सामग्री हटाने के निर्देश दिए

चुनाव आचार संहिता को देखते हुए टिहरी के जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने सरकारी और सार्वजनिक परिसम्पतियों से प्रचार-प्रसार सामग्री हटाने के निर्देश दिए हैं। पत्रकारों से बातचीत में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया किं जिले में पांच लाख पंद्रह हजार नौ सौ चौहत्तर मतदाता है। जिसमें दो लाख पैंसठ हजार सात सौ इक्कीस  पुरुष, दो लाख पचास हजार दो सौ पचास महिला और तीन थर्ड जेण्डर मतदाता शामिल है। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।