जम्मू-कश्मीर में मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय ने लोकसभा चुनाव के दौरान पैसे देकर खबरें प्रसारित करने और फर्जी खबरों पर लगाम लगाने के लिए जम्मू में निर्वाचन भवन में एक उच्च स्तरीय कमान और नियंत्रण केन्द्र स्थापित किया है। यह केन्द्र आधुनिक बुनियादी ढांचे से लैस है। यह 24 घंटे काम करेगा और फर्जी या पैसे देकर प्रसारित खबरों के संदिग्ध मामलों में तुरंत कार्रवाई करेगा। यह केन्द्र फिलहाल लगभग 21 राष्ट्रीय और छह स्थानीय टीवी चैनलों की निगरानी कर रहा है तथा किसी भी तरह की गलत जानकारी के प्रसार की कोशिश के मामले में तुरंत कार्रवाई की जाएगी।