मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 4, 2024 12:14 अपराह्न

printer

चुनावी रुझानों के बीच शेयर बाजार में गिरावट, पांच प्रतिशत से ज्यादा लुढ़के सेंसेक्स और निफ्टी

 

लोकसभा चुनाव परिणाम के मिले जुले रूझानों के बीच शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांकों में पांच प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज हुई है।

 

बम्‍बई शेयर बाजार का सूचकांक 4193 अंक यानी 5.40 प्रतिशत लुढ़क कर 72337 पर आ गया। नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज के निफ्टी में भी 1263 अंक यानी 5.42 प्रतिशत की गिरावट आई और यह 22001 पर आ गया।

 

अंतिम समाचार मिलने तक सेंसेक्‍स 3080 अंकों यानी 4.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73388 पर और निफ्टी 1006 अंक यानी 4.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22258 पर था।