भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी दौरे पर कल तीसरी बार झारखंड आ रहे हैं। वे देवघर के सारठ और गोड्डा जिले के सिकटिया में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद निशिकांत दुबे ने पत्रकारों को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि संताल परगना क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आना काफी मायने रखता है, क्योंकि यह इलाका बांग्लादेशी घुसपैठ की समस्या से जूझ रहा है। श्री दुबे ने एक बार फिर राज्य की हेमंत सोरेन सरकार पर घुसपैठ और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाया।