मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 11, 2025 8:03 पूर्वाह्न

printer

चीन से आयातित वस्तुओं पर 100 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्‍क लगाएगा अमरीका

अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगले महीने से चीन से आयातित वस्तुओं पर 100 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्‍क लगाया जाएगा। यह शुल्‍क बहुमूल्य दुर्लभ खनिजों पर चीन के नए निर्यात नियंत्रण के जवाब में होगा। सोशल मीडिया पोस्ट में राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि ये अतिरिक्त शुल्क पहली नवंबर से लागू हो जायेंगे। उन्होंने कहा कि उनका प्रशासन महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयर पर भी अपना निर्यात नियंत्रण लागू करेगा, जो पहली नवंबर से ही प्रभावी होंगे।

 

यह सौ प्रतिशत शुल्‍क चीन से आने वाले सामानों पर अमरीका के 30 प्रतिशत शुल्क में जुड़ जाएगा, यानि चीन के आयात पर कुल शुल्‍क दर एक सौ 30 प्रतिशत होगी। राष्ट्रपति ट्रंप ने बाद में सुझाव दिया कि अगर चीन अपने निर्यात नियंत्रण हटा लेता है, तो वे शुल्‍क वापस ले सकते हैं।

 

उन्होंने इस महीने के अंत में दक्षिण कोरिया में होने वाले एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग शिखर सम्मेलन से अलग चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ होने वाली बैठक से भी हटने की धमकी दी। बाद में उन्होंने कहा कि उन्होंने इसे रद्द नहीं किया है, लेकिन उन्हें नहीं पता कि वे इसे रद्द करेंगे या नहीं।

 

दुनिया में दुर्लभ मृदा तत्वों के सबसे बड़े उत्पादक चीन ने वृहस्‍पतिवार को घोषणा की थी कि वह पाँच अतिरिक्त तत्वों के निर्यात पर अपने प्रतिबंध बढायगा और कई दर्जन शोधन तकनीकों को अपनी निर्यात नियंत्रण सूची में शामिल करेगा। चीन ने उसकी वस्‍तुओं का उपयोग करने वाले दुर्लभ मृदा तत्वों के विदेशी उत्पादकों के लिए नए नियमों की भी घोषणा की जिसका अनुपालन करना अनिवार्य होगा।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला