मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 24, 2024 9:02 अपराह्न

printer

चीन में शंघाई तीरंदाजी विश्व कप चरण-1 में भारतीय पुरुष और महिला कंपाउंड टीमें फाइनल में पहुंची

चीन में शंघाई तीरंदाजी विश्व कप चरण-1 में आज भारतीय पुरुष और महिला कंपाउंड टीमें फाइनल में पहुंच गई हैं।

अभिषेक वर्मा, प्रियांश और प्रथमेश फुगे की भारतीय पुरुष टीम ने सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया को 235-233 से हराया जबकि ज्योति सुरेखा वेन्नम, अदिति गोपीचंद और परनीत कौर की महिला टीम ने एस्टोनिया को 235-230 से हराया।

फाइनल में पुरुष टीम का मुकाबला नीदरलैंड्स से और महिला टीम का मुकाबला इटली से होगा।