चीन में विदेश से लौटने वाले छात्रों की संख्या बढ़ रही है, क्योंकि विदेशों में वीज़ा और रोज़गार के अवसर कम होते जा रहे हैं। चीन के शिक्षा मंत्रालय ने कहा है कि वर्ष 2024 में विदेश में पढ़ाई करने के बाद लगभग चार लाख 95 हजार छात्र वापस लौटे, जो पिछले वर्ष की तुलना में 19.1 प्रतिशत ज़्यादा है।
विदेश से लौटे छात्रों की बड़ी संख्या से स्थानीय ग्रेजुएट छात्रों में नाराज़गी है, क्योंकि विदेशी पढ़े-लिखे छात्रों को उनके तकनीकी और अंग्रेजी भाषा के कौशल की वजह से ज़्यादा पसंद किया जाता है। प्रत्येक वर्ष एक करोड़ बीस लाख से ज़्यादा छात्र चीन के सिकुड़ते जॉब मार्केट में आते हैं।
हाल की रिपोर्ट्स के अनुसार, चीन में बेरोज़गारी दर बढ़ रही है और स्थानीय नौकरियों पर पहले से ही बहुत ज़्यादा दबाव है।