चीन ने शक्तिशाली तूफ़ान रागासा के आगे बढ़ने के कारण तीन लाख 70 हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है। 10 शहरों में स्कूल और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद करने का आदेश दिया गया है। हांगकांग ने इस तूफान की चेतावनी कम कर दी है।
चीन के मौसम विभाग के अनुसार रागासा के कल तक ग्वांगडोंग प्रांत में पहुंचने और उत्तरी वियतनाम की ओर बढ़ने की आशंका है। कैथे पैसिफिक की पांच सौ से अधिक उड़ानें रद्द होने की आशंका है, जबकि हांगकांग एयरलाइंस ने सभी उड़ानें स्थगित कर दी हैं। तटीय शहरों में, लोग तूफान से निपटने के के उपाय कर रहे हैं। आपातकालीन दल को तेज़ हवा और बाढ़ से निपटने के लिए हाई अलर्ट पर रखा गया है।