जुलाई 30, 2025 12:32 अपराह्न

printer

चीन में तूफान को-मे की दस्तक, झेजियांग प्रांत के तट से टकराया

चीन में तूफान कोमे आज सुबह झेजियांग प्रांत में तट से टकराया। चीन में इस वर्ष यह चौथा तूफान है। तूफान प्रति घंटा 15 से बीस किलोमीटर की रफ्तार से उत्‍तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है और इसके पूर्वी चीन सागर के पास और मज़बूत होने की आशंका है। प्रशासन ने आपात स्‍तर की श्रेणी चौथी से बढ़ाकर तीसरी कर दी है।