प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चीन के तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन-एससीओ के सदस्य देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। वे आज रात सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों और शासनाध्यक्षों के लिए आयोजित स्वागत भोज में भी शामिल होंगे।
विदेश मंत्रालय में पश्चिमी मामलों के सचिव तन्मय लाल ने कहा है कि एससीओ की स्थापना आतंकवाद, अलगाववाद और उग्रवाद का मुकाबला करने के प्राथमिक लक्ष्य के साथ की गई थी, जो आज भी एक चुनौती बनी हुई हैं।
भारत वर्ष 2017 से एससीओ का सदस्य है। भारत के अलावा बेलारूस, चीन, ईरान, कज़ाकिस्तान, किर्गिस्तान, पाकिस्तान, रूस, ताजिकिस्तान और उज़्बेकिस्तान भी इसके सदस्य हैं।