चीन के चेंगदू में पुरूष मिश्रित तीरंदाजी प्रतिस्पर्धा की व्यक्तिगत श्रेणी में भारत के ऋषभ यादव ने कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। कल आयोजित इस मैच में 10वीं वरीयता प्राप्त 22 वर्षीय ऋषभ यादव ने अभिषेक वर्मा को 149-147 से पराजित किया। ऋषभ यादव ने शुरूआत से ही बढ़त बना ली और उल्लेखनीय प्रदर्शन किया।