चीन ने देश में तैयार उत्पादों पर शुल्क वृद्धि के अमरीकी सरकार के फैसले के खिलाफ अमरीकी उत्पादों पर जवाबी शुल्क लगाने की घोषणा की है।
चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने जवाबी उपायों की घोषणा की है, जिनमें अमरीका से कोयले और तरलीकृत प्राकृतिक गैस के आयात पर 15 प्रतिशत कर शामिल है। कच्चे तेल, कृषि मशीनरी, पिकअप ट्रक और बड़े इंजन वाली कारों पर 10 प्रतिशत शुल्क लगाया जाएगा। इसके अलावा चीन ने अमरीकी टेक कंपनी के गूगल के खिलाफ जांच शुरू करने की भी घोषणा की है।
इससे पहले अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा और मैक्सिको से होने वाले आयात पर शुल्क वृद्धि को एक महीने तक टालने की घोषणा की। सीमा सुरक्षा प्रयासों को मजबूत करने पर दोनों पड़ोसी देशों के सहमत होने के बाद राष्ट्रपति ट्रम्प ने यह घोषणा की। हालाँकि चीन के खिलाफ शुल्क वृद्धि आज से लागू हो जाएगी।
इससे पहले एक सोशल मीडिया पोस्ट में, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि कनाडा 1 दशमलव तीन बिलियन अमरीकी डॉलर की सीमा योजना लागू कर रहा है, जिसमें नए हेलीकॉप्टर, प्रौद्योगिकी और कर्मियों के साथ सीमा को मजबूत करना, अमरीकी भागीदारों के साथ समन्वय बढ़ाना और संसाधनों में वृद्धि शामिल है।