जनवरी 13, 2026 9:51 अपराह्न

printer

चीन ने अमरीका के राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा ईरान के साथ व्यापार करने वाले देशों पर 25% टैरिफ लगाने के फैसले के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी

चीन ने आज अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप द्वारा ईरान के साथ व्यापार करने वाले देशों पर 25% टैरिफ लगाने के फैसले के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी है। बीजिंग, ईरानी तेल का सबसे बड़ा खरीदार है। आंकड़ों के अनुसार, चीन ने पिछले वर्ष औसतन 13.8 करोड़ बैरल प्रतिदिन ईरानी तेल खरीदा, जो ईरानी तेल की कुल खरीद का लगभग 80% था। ट्रंप ने कल घोषणा की कि ईरान के साथ व्यापार करने वाले किसी भी देश को अमरीका के साथ अपने व्यापार पर 25% टैरिफ देना होगा। चीन पहले से ही अपने सबसे करीबी सहयोगियों में से एक, वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के पतन से जूझ रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, चीन ने पिछले वर्ष वेनेजुएला से लगभग 4 लाख बैरल प्रतिदिन तेल बहुत कम कीमतों पर आयात किया था।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला