चीन, जापान और दक्षिण कोरिया के बीच आज राजधानी सियोल में नौवां त्रिपक्षीय शिखर सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इन तीनों राष्ट्रों के बीच बीते चार वर्ष में आयोजित होने वाला यह पहला शिखर सम्मेलन है। रविवार को इन तीनों देशों के नेताओं ने अलग-अलग द्विपक्षीय वार्ताएं कीं। अर्थव्यवस्था और व्यापार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, लोगों के बीच आपसी आदान-प्रदान तथा स्वास्थ्य सहित छह क्षेत्रों पर संयुक्त बयान जारी होने की आशा है। जापान ने कहा है कि उत्तर कोरिया ने सूचित किया है कि एक उपग्रह भेजने के लिए वह रॉकेट प्रक्षेपण की योजना बना रहा है।
इससे पहले इन तीनों देशों के नेताओं की बैठक दिसंबर 2019 में हुई थी। उसके बाद कोविड-19 महामारी और संबंधित अन्य कारणों से इसे रोक दिया गया था। जापान, चीन और दक्षिण कोरिया ये तीनों एशियाई राष्ट्र मिलकर वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद में लगभग 25 प्रतिशत का योगदान करते हैं। ये तीनों ही देश आर्थिक और सांस्कृतिक रूप से भी एक-दूसरे से बहुत निकट हैं, लेकिन कुछ अन्य मुद्दों के कारण उनके संबंध बार-बार प्रभावित हुए हैं।