मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 11, 2024 1:39 अपराह्न

printer

चीन के हुलूमबूइर में एशियाई हॉकी चैंपियंस टूर्नामेंट में आज भारत का मुकाबला मलेशिया से

चीन के हुलुनबुइर में एशियाई हॉकी चैंपियनशिप में आज मौजूदा चैंपियन भारत अपने तीसरे मैच में पिछले उपविजेता मलेशिया से खेलेगा।  भारत ने इससे पहले मेजबान चीन को 3-0 से और जापान को 5-1 से हराया था। भारत छह अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर है। भारत के सुखजीत सिंह और कोरिया के जिहुन यांग 3-3 गोल के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं।टूर्नामेंट में शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। सेमीफाइनल 16 सितंबर को और फाइनल 17 सितंबर को खेला जाएगा।