चीन के हांगझोउ में 19 वें एशियन गेम्स आज से शुरू हो गया है। 8 अक्टूबर तक चलने वाले एशियन गेम्स में भारत समेत 45 देश शिरकत कर रहे हैं। एशियन गेम्स में भारत का 655 सदस्यीय दल 40 खेलों में पदक के लिए दावेदारी पेश करेगा।
News On AIR | सितम्बर 23, 2023 9:18 अपराह्न | Jharkhand | रांची
चीन के हांगझोउ में 19 वें एशियन गेम्स आज से हुआ शुरू
