चीन के सिचुऑन प्रांत के जंगलों में भीषण आग लगने से विशाल पांडा और कई दुर्लभ प्रजातियां खतरे में आ गई हैं। चीन की सरकारी मीडिया ने बताया है कि ये आग शुक्रवार को याजियांग के जंगल में लगी और तेज हवा के कारण पूरे वन क्षेत्र में फैल गई। इससे 11 गाँवों को नुकसान हुआ है और तीन हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है। घटना में किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है।