चीन के शेनझेन में शुरू हो रहे किंग कप इंटरनेशनल ओपन 2024 में भारत के विश्व के बारहवीं वरीयता प्राप्त लक्ष्य सेन खेलेंगे। वे क्वार्टर फाइनल में हांगकांग के एंगस एनजी का लोंग से भिड़ेंगे।
विजेता का चयन करने के लिए कुल 10 मैच खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट में आठ पुरुष खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इनमें थाईलैंड के कुनलावुत विटिडसार्न, डेनमार्क के विश्व नंबर 2 एंडर्स एंटोनसेन, सिंगापुर के पूर्व विश्व चैंपियन लोह कीन यू, फ्रांस के एलेक्स लैनियर, तथा चीन के हू झे एन और वांग जी जून शामिल हैं। किंग कप इंटरनेशनल बैडमिंटन ओपन गैर-रैंकिंग इवेंट है और यह बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन कैलेंडर का हिस्सा नहीं है।