मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 18, 2025 10:00 अपराह्न

printer

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर और चीन के विदेश मंत्री वांग यी के बीच नई दिल्‍ली में वार्ता जारी

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर और चीन के विदेश मंत्री वांग यी के बीच आज नई दिल्‍ली में वार्ता जारी है। इस दौरान अपने प्रारंभिक भाषण में डॉ. जयशंकर ने कहा कि भारत और चीन द्विपक्षीय संबंधों में एक कठिन दौर देखने के बाद अब आगे बढ़ना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए दोनों पक्षों की ओर से एक स्पष्ट और रचनात्मक दृष्टिकोण अपनाने की आवश्यकता है। डां० जयशंकर ने कहा कि इस प्रयास में दोनों देशों को तीन परस्पर मूल्यों – पारस्परिक सम्मान, पारस्परिक संवेदनशीलता और पारस्परिक हित – के सिद्धांतो को अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मतभेद को विवाद या प्रतिस्पर्धा में नहीं बदलना चाहिए।

    डॉ. जयशंकर ने कहा कि यह मौका द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करने और मिलने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि यह वैश्विक स्थिति और पारस्परिक हित के कुछ मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करने का उपयुक्त समय है।

    विदेश मंत्री ने कहा कि आज की वार्ता में आर्थिक और व्यापारिक मुद्दों, तीर्थयात्राओं, लोगों के बीच संपर्क, नदी डेटा साझाकरण, सीमा व्यापार, संपर्क और द्विपक्षीय आदान-प्रदान पर चर्चा हो रही है। उन्होंने कहा कि चीन के विदेश मंत्री कल विशेष प्रतिनिधि और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ सीमा मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि यह बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि द्विपक्षीय संबंधों में किसी भी सकारात्मक गति का आधार सीमावर्ती क्षेत्रों में संयुक्त रूप से शांति और सौहार्द बनाए रखना है। उन्होंने कहा कि तनाव कम करने की प्रक्रिया का आगे बढ़ना भी ज़रूरी है।

    डॉ. जयशंकर ने कहा कि जब दुनिया के दो सबसे बड़े देश मिलते हैं, तो स्वाभाविक है कि अंतर्राष्ट्रीय स्थिति पर भी चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि भारत एक निष्पक्ष, संतुलित और बहुध्रुवीय विश्व व्यवस्था चाहता है जिसमें बहुध्रुवीय एशिया भी शामिल हो। उन्होंने कहा कि बहुपक्षवाद में सुधार भी आज की आवश्यकता है। विदेश मंत्री ने कहा कि वर्तमान परिवेश में वैश्विक अर्थव्यवस्था में स्थिरता बनाए रखना और उसे बढ़ाना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद और उसके सभी रूपों के खिलाफ लड़ाई एक और प्रमुख प्राथमिकता है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह वार्ता भारत और चीन के बीच एक स्थिर, सहयोगात्मक और दूरदर्शी संबंध बनाने में योगदान देगी।

    चीन के विदेश मंत्री वांग यी आज दोपहर दो दिवसीय दौरे पर नई दिल्ली पहुँचे। वह राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के निमंत्रण पर भारत आए हैं। इस दौरान चीनी विदेश मंत्री भारत के विशेष प्रतिनिधि श्री डोभाल के साथ भारत-चीन सीमा मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की 24वें दौर की वार्ता करेंगे।