चीन के निंगबो में ध्रुव कपिला और तनिशा क्रिस्टो की जोड़ी एशिया चैम्पियनशिप बैडमिन्टन टूर्नांमेंट से बाहर हो गई है। मिक्सड डबल्स के क्वार्टर फाइनल में उन्हें हांगकांग के तेंग चुन मन और त्सी यिंग स्यूत की जोडी ने 22-20, 21-13 से पराजित किया। इसके साथ ही प्रतियोगिता में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई है।
Site Admin | अप्रैल 11, 2025 1:44 अपराह्न
चीन के निंगबो में ध्रुव कपिला और तनिशा क्रिस्टो की जोड़ी एशिया चैम्पियनशिप बैडमिन्टन टूर्नांमेंट से बाहर
