जुलाई 23, 2024 9:32 पूर्वाह्न

printer

चीन के दक्षिण-पश्चिम सिचुआन प्रांत में बारिश के कारण आई बाढ़ में मरने वालों की संख्‍या बढकर 14 हुई

        चीन के दक्षिण-पश्चिम सिचुआन प्रांत में बारिश के कारण आई बाढ में मरने वालों की संख्‍या बढकर 14 हो गई है। स्‍थानीय अधिकारियों ने कल शाम बताया कि सभी मृतकों के शव बरामद कर लिये गये हैं, जबकि 25 लोग अभी भी लापता हैं। राहतकर्मी ड्रोन, खोजी कुत्‍तों और लाइफ डिटेक्‍टर उपकरण की मदद से तलाशी अभियान चला रहे हैं। यह आपदा शनिवार को तडके हुई जब तेज बारिश के कारण एक स्‍थानीय नदी में अचानक बाढ आ गई। यान शहर के हनयुआन काउंटी के शिन्‍हुआ गांव में चालीस से अधिक घर गंभीर रूप से क्षतिग्रस्‍त हो गये।