चीन के तिब्बत में विनाशकारी भूकंप के बाद बर्फीली ठंड में हजारों बचाव कर्मी जीवित लोगों की तलाश कर रहे हैं। कल आए इस भूकंप में कम से कम 126 लोगों की मौत हो गई है। प्रारंभिक सर्वेक्षण के अनुसार लगभग तीन हजार 609 घर नष्ट हो गए हैं। रिएक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता सात दशमलव एक मापी गई। भूकंप माउंट एवरेस्ट और नेपाल से लगे तिब्बती क्षेत्र टिंग्री से लगभग 75 किलोमीटर दूर आया। इस बीच चीन के अधिकारियों ने अभी तक लापता लोगों का कोई आंकडा नही दिया है। टिंग्री में आज तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस से भी नीचे था। चीन के केन्द्रीय टेलीविजन ने बताया कि देश के भूकंप वैज्ञानिकों ने भूकंप प्रभावित क्षेत्र में पिछले 24 घटों में 515 झटके आने की बात कही है।
Site Admin | जनवरी 8, 2025 4:59 अपराह्न
चीन के तिब्बत में विनाशकारी भूकंप के बाद जीवित लोगों की तलाश जारी