अगस्त 5, 2025 5:42 अपराह्न

printer

चीन के ग्वांगडोंग प्रांत में जुलाई से चिकनगुनिया के लगभग सात हज़ार मरीज सामने आए हैं

चीन के ग्वांगडोंग प्रांत में जुलाई से चिकनगुनिया के लगभग सात हज़ार मरीज सामने आए हैं। फ़ोशान शहर सबसे ज़्यादा प्रभावित हुआ है। फ़ोशान के अलावा, दक्षिणी ग्वांगडोंग प्रांत के कम से कम 12 अन्य शहरों में इस मच्छर जनित वायरस से संक्रमण की सूचना मिली है। पिछले हफ़्ते लगभग तीन हजार मरीज सामने आए। सोमवार को हांगकांग में इस बीमारी का पहला मरीज सामने आया। एक अधिकारी ने बताया कि अब तक सामने 95 प्रतिशत मरीज़ों को सात दिनों के भीतर छुट्टी दे दी गई।

    इस बीच अमेरिका ने चीन जाने वाले यात्रियों से अतिरिक्त सावधानी बरतने का आग्रह किया है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला