चीन के गांसु प्रांत की युझोंग काउंटी में तीन दिन की भारी बारिश के बाद अचानक आई बाढ़ में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है और 33 अन्य लापता हैं। सरकारी मीडिया के अनुसार, बिजली और दूरसंचार सेवाएं बंद हो जाने से स्थिति और खराब हो गई है और ज़िंगलोंग के पहाड़ी गांवों में 4 हजार से ज़्यादा लोग फंस गए हैं। इस बीच, ग्वांगडोंग प्रांत में भारी बारिश के कारण भूस्खलन भी हुआ है।
Site Admin | अगस्त 9, 2025 11:48 पूर्वाह्न
चीन के गांसु प्रांत की युझोंग काउंटी में भारी बारिश के बाद आई बाढ़ में 10 लोगों की मौत
