मार्च 13, 2024 7:54 अपराह्न

printer

चीन के उत्पादों को हमने अपने मार्केट से बहुत दूर कर दिया है-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि चीन के उत्पादों को हमने अपने मार्केट से बहुत दूर कर दिया है। यही हमारे एमएसएमई यूनिट्स की ताकत का परिणाम है। इससे बड़ा राष्ट्रवाद क्या हो सकता है, अगर हमारे घर का उत्पाद मार्केट में छा रहा है तो हमें भी उसे प्रोत्साहित करना होगा और प्रेरित करके प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराना होगा। आज दीपावली, विजयदशमी, ईद और क्रिसमस पर यूपी के उत्पाद ही मार्केट में देखने को मिल रहे हैं।

 

मुख्यमंत्री आज लखनऊ के लोकभवन सभागार में एमएसएमई क्षेत्र हेतु आयोजित 30,826 करोड़ के मेगा ऋण वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उन्नाव में स्वीकृत प्लेज पार्क के विकासकर्ताओं को चेक वितरित किया। वहीं उन्होंने औद्योगिक भूखंडों के आवंटन के लिए ऑनलाइन पोर्टल का भी शुभारंभ किया।