चीन की सेना ने कल विवादित दक्षिण चीन सागर में अपने लड़ाकू विमानों के साथ पहली बार बमवर्षक गश्त की। यह गश्त फिलीपींस को चेतावनी देने के लिए की गई थी, क्योंकि उसकी नौसेना ने अमरीका और जापान के साथ संयुक्त गश्त की थी।
दक्षिण चीन सागर के अधिकांश हिस्से पर अपना दावा जताने वाला चीन, फिलीपींस, वियतनाम, मलेशिया, ब्रुनेई और ताइवान के साथ लंबे समय से समुद्री विवाद में फंसा हुआ है। इन सभी देशों के इस रणनीतिक क्षेत्र पर प्रतिदावे हैं, जहाँ प्रमुख अंतरराष्ट्रीय व्यापार मार्ग स्थित हैं।
चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की दक्षिणी थिएटर कमान ने घोषणा की कि उसने फिलीपींस द्वारा बाहरी ताकतों के साथ तथाकथित संयुक्त गश्त के बीच बमवर्षक गश्त की है।