अमरीकी शेयर बाजार में गिरावट और वैश्विक अर्थव्यवस्था में मंदी की आशंका से एशियाई बाजारों में आज मिलाजुला दौर रहा। सिंगापुर के स्ट्रेट्स टाइम्स सूचकांक एक दशमलव नौ प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी एक दशमलव तीन प्रतिशत और जापान का निक्केई शून्य दशमलव छह प्रतिशत की गिरावट से बंद हुए।
हालांकि चीन का शंघाई कम्पोजिट सूचकांक शून्य दशमलव चार प्रतिशत और हांगकांग का हेंगसेंग शून्य दशमलव दो प्रतिशत की बढ़त बनाने में कामयाब रहें।
उधर यूरोपीय बाजारों के शुरूआती रूझानों में मिलाजुला रूझान रहा। जर्मनी में जहां मामूली बढ़त रही वहीं, फ्रांस का शेयर सूचकांक लगभग पूर्व स्तर पर बना रहा। जबकि लंदन के शेयर बाजार में मामूली बढ़त नजर आई।