दिसम्बर 4, 2025 6:10 पूर्वाह्न

printer

चीता वीरा और दस माह के दो शावक आज कुनो राष्ट्रीय उद्यान, मध्य प्रदेश में स्थानांतरित किए जाएंगे

दक्षिण अफ्रीका से लाई गई चीता वीरा और दस महीने के उसके दो बच्‍चों को आज मध्‍य प्रदेश में श्‍योपुर जिले के कुनो राष्‍ट्रीय उद्यान में स्‍थानांतरित किया जाएगा। मुख्‍यमंत्री मोहन यादव आज अंतरराष्‍ट्रीय चीता दिवस के अवसर पर इन चीतों को श्‍योपुर के खुले वन में छोडेंगे। वीरा को फरवरी 2023 में अन्‍य 11 चीतों के साथ दक्षिण अफ्रीका से लाया गया था। मुख्‍यमंत्री आज कुनो राष्‍ट्रीय उद्यान का वार्षिक कैलेंडर और वन्यजीव प्रबंधन नियमावली भी जारी करेंगे। राज्‍य सरकार से जारी वक्‍तव्‍य में कहा गया है कि मुख्‍यमंत्री उद्यान में नवनिर्मित स्‍मारिका विक्रय केंद्र का भी उद्घाटन करेंगे।

 

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की पहल पर तीन वर्ष पहले मध्‍य प्रदेश में प्रोजेक्‍ट चीता की शुरूआत की गई थी। परियोजना के तीन वर्ष बाद कुनो और गांधी सागर अभयारण्‍य में चीतों की संख्‍या बढ़कर 32 हो गई है, जो इस परियोजना की सफलता दर्शाती है।