दिसम्बर 15, 2025 10:14 पूर्वाह्न

printer

चिली ने धुर दक्षिणपंथी नेता जोसे एंटोनियो कास्ट को अपना अगला राष्ट्रपति चुना

चिली ने धुर दक्षिणपंथी नेता जोसे एंटोनियो कास्ट को अपना अगला राष्ट्रपति चुना है। जोसे एंटोनियो कास्ट ने अपने तीसरे प्रयास में 58 प्रतिशत से अधिक मत प्राप्त करके निर्णायक जीत हासिल की। उन्होंने सत्तारूढ़ वामपंथी गठबंधन की कम्युनिस्ट पार्टी की उम्मीदवार जेनेट जारा को हराया। चिली के मौजूदा वामपंथी राष्ट्रपति गैब्रियल बोरिक की लोकप्रियता रेटिंग कम रही थी। नए राष्‍ट्रपति जोसे एंटोनियो कास्ट अपने कार्यकाल की शुरूआत 11 मार्च, 2026 को करेंगे।

 

कास्ट ने चिली के पूर्व दक्षिणपंथी तानाशाह ऑगस्टो पिनोशे की खुलेआम प्रशंसा की है।पिनोशे एक सेना जनरल थे। उन्‍होंने 1973 में अमरीका समर्थित सैन्य तख्तापलट का नेतृत्व किया और 1990 तक 17 साल लंबी सैन्य तानाशाही स्थापित की। कास्ट के भाई पिनोशे की तानाशाही के दौरान मंत्री थे और उनके पिता नाज़ी पार्टी के सदस्य थे। कास्ट डॉनल्ड ट्रम्प के प्रशंसक हैं और उनकी नीतियां अमरीकी राष्ट्रपति की नीतियों से मिलती-जुलती हैं।

 

पूरे चुनाव अभियान के दौरान उन्होंने व्यवस्था बहाल करने और अवैध अप्रवासन पर नकेल कसने के साथ-साथ खर्च में भारी कटौती करने का वादा किया था। उन्होंने पेरू और बोलीविया के साथ चिली की खुली सीमा पर दीवार बनाने और अधिकतम सुरक्षा वाली जेलें स्थापित करने का वादा किया है। कास्ट गर्भपात और पर्यावरण संरक्षण नीतियों के भी घोर विरोधी रहे हैं। उन्होंने अर्थव्यवस्था के लिए मुक्त बाजार दृष्टिकोण अपनाने का भी संकल्प लिया है।

 

चिली में यह पहला राष्ट्रपति चुनाव था। इस चुनाव में मतदान अनिवार्य था और पात्र लोगों के लिए पंजीकरण स्वतः हो गया था। चिली में कास्ट की जीत लैटिन अमरीका में हुए कई चुनावों के बाद हुई है, जिनमें अर्जेंटीना, इक्वाडोर, कोस्टा रिका और अल साल्वाडोर शामिल हैं, जिन्होंने हाल के वर्षों में इस क्षेत्र को दक्षिणपंथी विचारधारा की ओर झुका दिया है।