मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 16, 2024 5:00 अपराह्न

printer

चियोग स्कूल की मेधावी बेटियों ने उठाया मुफ्त हवाई सफर का लुत्फ

राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, चियोग की  कक्षा छठी से 1़2 तक की  कक्षाओं  में  प्रथम स्थान हासिल करने वाली छात्राओं ने प्रधानाचार्य संदीप शर्मा के निजी खर्च से  मुफ्त हवाई, मेट्रो रेल्वे, वातानुकूलित रेल और वोल्वो बस सफर का लुत्फ उठाया । बता दें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली सभी छात्राएं हैं ।
 

गौर रहे  कि चियोग स्कूल के  प्रधानाचार्य संदीप कुमार शर्मा ने विगत वर्ष बाल दिवस के अवसर घोषणा की थी कि जो भी छात्र, छात्राएं  कक्षा छठी,  

सातवीं और आठवीं में प्रथम आएगा उसे वह अपने खर्चे पर तीन दिन का चंडीगढ़ भ्रमण अपनी गाड़ी द्वारा मुफ्त में करवाएगंे,  जोकि उन्होंने सर्दियों की छुट्टियों में करवा भी दिया था । इसी प्रकार हाल में बीते 13 से 15 सितंबर तक प्रधानाचार्य ने  नवीं से  1़2वीं कक्षा तक  प्रथम आने वाली चार  

छात्राओं  को मुफ्त हवाई और रेलवे यात्रा करवाई गई । इसमें क्रमशः आरती, तेजस्वी, आस्था चंदेल और  अंजलि कंवर है  ं।  
   

बता दें कि  बीते  वर्ष राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बलग के टॉपर को भी ऐसी यात्रा करवाई थी जब संदीप शर्मा बलग में कार्यरत थे । प्रधानाचार्य का कहना है कि वह  बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत करने के लिए ऐसी  मुफ्त यात्रा प्रदान करते है और आगे भी करवाते रहेंगे ।  इस प्रतिस्पर्धा का परिणाम हुआ है कि चियोग स्कूल  में अब बच्चे 90 प्रतिशत से अधिक अंक लेकर उत्तीर्ण हो रहे हैं ।

प्रधानाचार्य संदीप शर्मा ने यह भी ऐलान किया है कि हिप्र स्कूल शिक्षा बोर्ड परीक्षा की मेरिट में आने वाले विद्यार्थियों  को एक लाख रुपये की नगद राशि भी दी जाएगी । इनके द्वारा  वर्ष  2020 में दो छात्राओं कुमारी सिमरन और कुमारी साक्षी को बोर्ड की मेरिट में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने पर एक -एक लाख की राशि दी गई थी । संदीप शर्मा ने वर्ष 2019 में  अपने निजी खाते से

चियोग स्कूल  में चार कमरों व एक हॉल का निर्माण करवा कर  शिक्षा विभाग को दान किया गया था । संदीप शर्मा की पहचान एक आदर्श शिक्षक के रूप में की जाती है ।