नवम्बर 19, 2024 6:08 अपराह्न

printer

चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर वायुसेना का अभ्यास शुरू

उत्तरकाशी जिले के चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर आज से वायुसेना का 11 दिवसीय युद्धाभ्यास शुरू हो गया है। यह अभ्यास कार्यक्रम 28 नवंबर तक चलेगा। आज वायुसेना ने बहुउद्देश्यीय परिवहन विमान एएन-32 की लैंडिंग और टेकऑफ का अभ्यास किया। गौरतलब है कि सीमांत जिला उत्तरकाशी की सीमा चीन सीमा से सटी हुई है।

 

इसलिए उत्तरकाशी का चिन्यालीसौड़ एयरपोर्ट वायुसेना के लिए सामरिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है। यही वजह है कि वायुसेना पिछले कुछ समय से इस हवाई अड्डे को एडवांस लैंडिंग ग्राउंड के तौर पर विकसित करने पर काम कर रही है।

 

इसी के चलते वायुसेना समय-समय पर यहां अपने बहुउद्देश्यीय विमानों के साथ ही हेलीकॉप्टरों की लैंडिंग और टेकऑफ का अभ्यास करती है।