अक्टूबर 12, 2024 9:33 अपराह्न

printer

चित्रकूट धाम में दीपावली के अवसर पर लगने वाले अमावस्या मेलों को दिव्य और भव्य स्वरूप दिया जा रहा है

राज्य में आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ाने और तीर्थ क्षेत्रों के विकास के क्रम में चित्रकूट धाम में दीपावली के अवसर पर लगने वाले अमावस्या मेलों को दिव्य और भव्य स्वरूप दिया जा रहा है। चित्रकूट धाम तीर्थ विकास परिशद ने इस सिलसिले में तैयारी शुरू कर दी है।

 

आगामी 28 अक्टूबर से एक नवम्बर तक पांच दिवसीय कार्यक्रम के दौरान चित्रकूट धाम रंग बिरंगी रौशनियों से सुसज्जित किया जायेगा। इस दौरान इंटेलीजेंट एलईडी लाइटिंग गेट्स बनाये जायेंगे।

 

रामायण मेला स्थल, राम घाट, रेलवे स्टेशन सहित तीर्थ क्षेत्र के 13 हॉट स्पॉट एरिया में बड़े पैमाने पर सजावट की जायेगी।