मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 5, 2024 7:46 अपराह्न

printer

चित्रकूट के श्रीजी इंटरनेशनल स्कूल में 2023 में हाईस्कूल में टॉप करने वाले पांच छात्रों का इसरो भेजा जा रहा है

चित्रकूट के श्रीजी इंटरनेशनल स्कूल में 2023 में हाईस्कूल में टॉप करने वाले पांच छात्रों का बेंगलुरु स्थित भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इसरो भेजा जा रहा है। आगामी 8 अगस्त को इसरो में आयोजित होने वाली एक दिवसीय कार्यशाला में यह छात्र वैज्ञानिकों से मुलाकात कर विज्ञान और अनुसंधान के बारे में शिक्षा प्राप्त करेंगे।

 

इस बारे में खबर मिलते ही छात्रों के अभिभावकों में खुशी की लहर है। स्कूल के प्रबंधक स्वप्निल अग्रवाल ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि चित्रकूट जैसे छोटे जिले से बच्चों का इसरो की कार्यशाला के लिए चयन होना गर्व की बात है। इससे दूसरे बच्चों को प्रेरणा मिलेगी।