केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने कहा है कि चिकित्सा विज्ञान, प्रशिक्षण और स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), ने देशभर के लोगो के लिए उत्कृष्ट सेवा प्रदान कि है। दिल्ली स्थित एम्स के 50वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि देश में स्नातक मेडिकल सीटें अब 51 हजार से बढ़कर 1 लाख 29 हजार हो गई हैं। वहीं स्नातकोत्तर मेडिकल सीटों की संख्या बढ़कर लगभग 78 हजार हो गई है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि इस समारोह के दौरान विद्यार्थियों को उपाधियाँ प्रदान कि गयी।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश में अब 819 मेडिकल कॉलेज हैं। उन्होंने कहा कि एम्स ने एआई-संचालित डायग्नोस्टिक्स और रोबोटिक सर्जरी प्रशिक्षण में भी विशेष भूमिका निभाई है। श्री नड्डा ने बताया कि देश में पहली बार एम्स ने दोहरे किडनी प्रत्यारोपण और रीनल ऑटोट्रांसप्लांट जैसी प्रक्रियाएं सफलतापूर्वक की हैं।
इस समारोह के दौरान, 326 स्नातकों को उपाधियाँ प्रदान की गईं, जिनमें 50 पीएचडी स्कॉलर, 95 डीएम, एमसीएच विशेषज्ञ, 69 एमडी, 15 एमएस, 4 एमडीएस, 45 एमएससी, 30 एमएससी (नर्सिंग) और 18 एम.बायोटेक स्नातक शामिल थे। इसके अलावा , एम्स में उनके अनुकरणीय योगदान और समर्पित सेवा के लिए सात डॉक्टरों को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से भी सम्मानित किया गया। प्रादेशिक समाचार के लिए दृष्टि पुण्यानि।