राज्य सरकार ने इगास पर्व पर चिकित्साधिकारियों को स्पेशल एश्योर्ड करियर प्रोग्रेशन योजना (एसडीएसीपी) की मांग पूरी कर बड़ी सौगात दी है। इसका लाभ प्रांतीय चिकित्सा सेवा संवर्ग के उन चिकित्साधिकारियों को मिलेगा, जिन्होंने पर्वतीय व दुर्गम क्षेत्रों में अपनी निर्धारित सेवा अवधि पूरी कर ली है।
स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने इस संबध में आदेश जारी करते हुए एसडीएसीपी से लाभांवित होने वाले चिकित्सकों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि लंबे समय से चिकित्सकों की एसडीएसीपी देने की मांग थी।