स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने अधिकारियों को प्रदेश में विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं के क्रियान्वयन, चिकित्सकों और अन्य चिकित्सा स्टाफ की नियुक्ति के निर्देश दिए हैं। देहरादून में आयोजित स्वास्थ्य विभाग की बैठक में डा. रावत ने राज्य के कर्मचारियों, पेंशनरों और उनके आश्रितों को गोल्डन कार्ड के माध्यम से इलाज कराने में आ रही व्यावहारिक कठिनाइयों को दूर करने पर जोर दिया। इसके लिए विभागीय अधिकारियों को लाभार्थियों को समुचित सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए ठोस प्रस्ताव तैयार कर शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
Site Admin | मई 14, 2025 11:10 पूर्वाह्न
चिकित्सकों और अन्य चिकित्सा स्टाफ की नियुक्ति के निर्देश