समान नागरिक संहिता अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए पूर्व आईएएस शत्रुघ्न सिंह की अध्यक्षता में चार सदस्यीय क्रियान्वयन समिति गठित की गई है, जिसे राज्यपाल ने मंजूरी दे दी है।
यह समिति यूसीसी के क्रियान्वयन से संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों व कार्मिकों को प्रशिक्षण, मार्गदर्शन, पोर्टल आदि में मार्गदर्शन और परामर्श सहायता प्रदान करेगी।
समिति में दून विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल, समाजसेवी मनु गौड़, अपर पुलिस महानिदेशक अमित सिन्हा और स्थानिक आयुक्त अजय मिश्रा शामिल हैं।