मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 19, 2025 8:40 पूर्वाह्न

printer

चार राज्‍यों में पांच विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए मतदान आज

चार राज्‍यों में पांच विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है। गुजरात में दो, केरल, पश्चिम बंगाल और पंजाब में एक-एक विधानसभा सीट के लिए उप-चुनाव कराए जा रहे हैं। मतों की गिनती सोमवार को होगी।

 

गुजरात में विधायक करसनभाई पन्‍जाभाई सोलंकी की मृत्‍यु के बाद कड़ी सीट के लिए उप-चुनाव हो रहा है। यहीं पर विधायक भूपेन्‍द्रभाई गंडूभाई भयानी के इस्‍तीफा देने के कारण विसावदर सीट खाली होने की वजह से चुनाव हो रहा है।

 

केरल में पी.वी. अनवर के इस्‍तीफा देने के कारण नीलांबुर सीट के लिए, जबकि पंजाब के लुधियाना में विधायक गुरप्रीत बस्‍सी गोगी के निधन के कारण उप-चुनाव हो रहा है।

 

पश्चिम बंगाल में वर्तमान विधायक नसीरुद्दीन अहमद के निधन के कारण कालीगंज विधानसभा सीट पर उप-चुनाव हो रहा है।