जून 23, 2025 2:19 अपराह्न

printer

चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी

चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। गुजरात की कडी विधानसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार राजेंद्र कुमार दानेश्वर चावड़ा ने कांग्रेस के रमेशभाई चावड़ा को 39 हजार 452 वोटों से पराजित किया। जबकि विसावदर विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार इतालिया गोपाल ने भाजपा के किरीट पटेल को 17 हजार 554 वोटों से हराया।