प्रदेश के गढ़वाल मंडल संचालित चार धाम यात्रा अपने अंतिम चरण में है। अब तक 44 लाख 60 हजार से अधिक श्रद्धालु चारों धामों केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के दर्शन कर चुके हैं।
यात्रा के अंतिम दिनों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सरकार और प्रशासन ने सुरक्षा और मूलभूत सुविधाओं के विशेष प्रबंध किए हैं।