मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 11, 2025 1:27 अपराह्न

printer

चार दिन की यात्रा पर भारत आएंगे मंगोलिया के राष्ट्रपति खुरेलसुख उखना

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के निमंत्रण पर मंगोलिया के राष्ट्रपति खुरेलसुख उखना, सोमवार से भारत की चार दिन की यात्रा पर आएँगे। राष्ट्राध्यक्ष के रूप में यह उनकी पहली भारत यात्रा है। उनके साथ कैबिनेट मंत्रियों, सांसदों, वरिष्ठ अधिकारियों, व्यापारिक और सांस्कृतिक प्रतिनिधियों सहित एक उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आएगा।
 
 
श्री उखना द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं की समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के साथ भी बातचीत करेंगे। उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर के भी उनसे मुलाकात की संभावना है। इस यात्रा से दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंध और भी प्रगाढ़ होंगे तथा क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान भी किया जाएगा। 
 
 
भारत और मंगोलिया के बीच वर्ष 1955 से राजनयिक संबंध हैं। दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक और आध्यात्मिक मूल्यों पर आधारित रक्षा, ऊर्जा, प्रौद्योगिकी, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और अन्य क्षेत्रों में घनिष्ठ साझेदारी है।