मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 22, 2024 12:54 अपराह्न

printer

चार दिनों से चल रहा वर्ल्‍ड फूड इंडिया 2024 कार्यक्रम का आज समापन

चार दिन का वर्ल्‍ड फूड इंडिया 2024 कार्यक्रम आज संपन्‍न हो रहा है। नई दिल्‍ली के भारत मंडपम में 19 सितंबर को इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई थी। लगभग 90 देश, 26 राज्‍य और केंद्र शासित प्रदेश, 18 केंद्रीय मंत्रालय और सहयोगी सरकारी निकाय इसमें भाग ले रहे हैं। इस कार्यक्रम में खाद्य प्रसंस्‍करण में वैश्विक महाशक्ति के रूप में भारत के उभरने को रेखांकित किया गया है। यह कार्यक्रम खाद्य प्रसंस्‍करण क्षेत्र में नवाचार, प्रौद्योगिकी और स्थिरता का संगम है। खाद्य प्रसंस्‍करण मंत्री चिराग पासवान तथा खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रल्‍हाद जोशी इस कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए थे।