चार दिनी आलमी तब्लीगी इज्तिमा का आज दूसरा दिन है। इसकी शुरुआत कल सुबह फजिर की नमाज के साथ हुई। इसके बाद तकरीर की शुरुआत हुई। इज्तिमा कमेटी के मुताबिक इस बार 27 देशों के जमाती शिरकत कर रहे हैं। देशभर से करीब 1400 जमातें पहले दिन यहां पहुंचीं।
रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और बस स्टैंड से आने वाली जमातों के लिए इज्तिमा कमेटी ने 1,000 बसों का इंतजाम किया है। इस दौरान ट्रैफिक संभालने के लिए पुलिस बल के साथ 8 हजार वॉलेंटियर तैनात रहे। पहले दिन 350 जोड़ों का निकाह हुआ।