केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन ने चार दवाओं के चुनिंदा बैच को नकली घोषित किया है। संगठन ने लगभग 3 हजार नमूनों के परीक्षण के बाद 49 दवाओं को वापस लेने को कहा है। दवाओं के डेढ़ प्रतिशत नमूने कम असरदार पाए गए।
Site Admin | अक्टूबर 26, 2024 8:04 पूर्वाह्न
चार दवाओं के चुनिंदा बैच को केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन ने नकली घोषित किया, 3 हजार नमूनों के परीक्षण के बाद 49 दवाओं को वापस लेने को कहा
