लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अब चार जून को होने वाली मतगणना को लेकर प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो गयी है। सभी जिलों में मतगणना की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। लोहरदगा के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने बताया कि लोहरदगा संसदीय सीट की मतगणना गुमला पॉलिटेक्निक कॉलेज में होगी। उन्होंने बताया कि मतगणना का कार्य सुबह आठ बजे प्रारंभ किया जाएगा। सबसे पहले पोस्टल मतों की गिनती की जाएगी। उन्होंने कहा कि मतगणना कार्य में 600 कर्मचारियों को लगाया गया है। मतगणना के लिए कुल 94 टेबल लगाये गए हैं ।
जिले के पुलिस अधीक्षक शंभू कुमार सिंह ने कहा कि मतगणना को लेकर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं। उधर, पलामू संसदीय सीट की मतगणना के लिए आज 690 मतगणनाकर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। सदर डीसीएलआर प्यारेलाल और छतरपुर डीसीएलआर विजय कुमार केरकेट्टा की निगरानी में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में कर्मियों को मतगणना की बारीकियों से अवगत कराया गया। वहीँ, गिरिडीह के उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि कोडरमा संसदीय सीट और गांडेय विधान सभा उपचुनाव की मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गयी है।