लोकसभा चुनाव के तहत देशभर सहित छत्तीसगढ़ में भी चार जून को मतगणना होगी, जिसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मतगणना के लिए निर्वाचन आयोग ने प्रशासन स्तर पर सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं। छत्तीसगढ़ के ग्यारह संसदीय क्षेत्रों की मतगणना सभी तैंतीस जिला मुख्यालयों में की जाएगी।
मतगणना की तैयारियों को लेकर आज प्रदेश के विभिन्न जिलों में मॉकड्रिल किया गया। मोहला-मानपुर के शासकीय लाल श्याम शाह महाविद्यालय में कलेक्टर एस. जयवर्धन की मौजूदगी में मॉकड्रिल किया गया।
वहीं, अंबिकापुर कलेक्टर विलास भोसकर आज पॉलीटेक्निक कॉलेज पहुंचे। इस दौरान मतगणना कार्य में नियुक्त सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की तैयारियों को परखने मतगणना स्थल पर ड्राई रन किया गया। इस मौके पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
इधर, जांजगीर-चांपा जिला कलेक्टर आकाश छिकारा और पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने जिले के मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने मतगणना के दिन निर्धारित समय पर अधिकारी-कर्मचारियों को पहुंचने के भी निर्देश दिए। गौरतलब है कि जिले के पॉलिटेक्निक कॉलेज के स्ट्रांग रूम को मतगणना के दिन सुबह आब्जर्वर, रिटर्निंग अधिकारी और राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में खोला जाएगा।
Site Admin | जून 2, 2024 8:21 अपराह्न
चार जून को मतगणना के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए
